Rojgar Mela: देश में कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस रोजगार मेले में अलग-अलग जगहें और सेक्टर की कंपनियां कई पदों पर वैकेंसी लेकर आती हैं.
अगर आप भी नौकरी की तालश में हैं तो आपके लिए (Rojgar Mela) ये काम की खबर है. आज हम आपके लिए राज्य में लग रहे रोजगार मेला के बारे में बताएंगे. बता दें यह मेला 14 अक्टूबर को प्रयागराज आयोजित होने वाला है.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से नैनी स्थित आईटीआई (Rojgar Mela) कॉलेज में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में आपको भाग लेने के लिए संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
500 युवाओं को मिलेगा रोजगार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के मेला सहायक मारूप अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भी नैनी, झूंसी के अंदावा और जसरा में रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है. गांव के युवाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए अब शहर से 6 किलोमीटर दूर रोजगार मेला आयोजित कराया जा रहा है.
इस रोजगार मेले के अंतर्गत 500 अभ्यर्थियों को नौकरी (Employment fair) मिलेगी. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की डस्की स्टैलिन प्रा.लि., हिन्डालको लिमिटेड(विजन इण्डिया), अमास स्किल वेंचर्स प्रा.लि., मेराकी वेंचर्स प्रा.लि. आदि कंपनियां शामिल होंगी.
कई युवाओं को मिला था रोजगार
पिछली बार आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम (ROJGAR MELA) से 1090 युवाओं को नौकरी का अवसर मिला था। इस बार भी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को विभिन्न शहरों में काम करने का मौका दिया जाएगा।
इस रोजगार मेले में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता (Rojgar Mela) के अनुसार सैलरी दी जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन
इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, एमबीए, एमटेक, बीटेक, आईटीआई, और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
इन उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीकरण (job for 500 post) कर सकते हैं. साथ ही अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं जाति प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी लेकर इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं।
आपको पदों से संबंधित सभी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर मिल।
छत्तीसगढ़ में भी नौकरी का पिटारा
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी (Rojgar Mela) है और नौकरी की तलाश में हैं तो हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियरों के 102 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। इनमें 86 सिविल और 16 विद्युत-यांत्रिकी के उप अभियंता के पद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री की विशेष पहल से अब सरकारी सेवा के 6,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियों (Employment fair) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.