Chhattisgarh Officers Suspended News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर नगर पालिका की नई इमारत के निर्माण कार्य में नियमों के उल्लंघन और टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के चलते तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे और लोक निर्माण विभाग के प्रभारी क्लर्क अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसके अलावा उप अभियंता वैभव अग्रवाल को भी निलंबित किया गया है।
क्षेत्रीय कार्यालय में किया तैनात
इस संबंध में संयुक्त संचालक राकेश जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर में तैनात किया गया है। यह कदम अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार को मिला टैक्स का 6 हजार 70 करोड़, CM साय ने जताया PM का आभार, एक्स पर कही यह बात
देखें ऑर्डर
वैभव अग्रवाल को ठहराया जिम्मेदार (Chhattisgarh Officers Suspended News)
रतनपुर नगर पालिका की नई इमारत के निर्माण के लिए 6 फरवरी 2024 को 165.77 लाख रुपए का ऑनलाइन टेंडर जारी किया गया था। टेंडर प्रक्रिया में देरी, टेंडर समिति से सिफारिश नहीं लेने और पुनः टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के चलते उप अभियंता वैभव अग्रवाल को छत्तीसगढ़ नगरपालिका कर्मचारी (भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 1968 के तहत नियम 53 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, उन्हें संभावित वित्तीय नुकसान के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है।
इन्हें भी किया सस्पेंड (Chhattisgarh Officers Suspended News)
इसी मामले में रतनपुर के तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे और लोक निर्माण विभाग में प्रभारी क्लर्क अजित सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन्हें संयुक्त संचालक कार्यालय में भेजा गया है। तीनों अधिकारियों की निलंबन अवधि के दौरान उन्हें बिलासपुर स्थित संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात किया गया है।