Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का CCTV वीडियो भी वायरल हुआ है। डॉक्टरों के संगठन और पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की है। यह घटना चांपा थाना क्षेत्र में हुई है।
घायल महिला को सीटी स्कैन के लिए लाया गया था
जानकारी (Chhattisgarh News) के अनुसार, एक सड़क हादसे में महिला सतरूपा घायल हो गई थी। उसका इलाज करने के बाद, सोमवार रात 7 बजे उसे चांपा नगर के प्रिया डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन के लिए लाया गया। महिला के साथ आए लोग शराब के नशे में थे।
रिपोर्ट जल्दी मिलने को लेकर विवाद के दौरान रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ के साथ उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान डॉ. समीर सोनी वहां पहुंचे, लेकिन हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित डॉक्टर ने आरोपियों के खिलाफ 115(2), 296, 3(5), और 354(2) के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस को मारपीट की घटना का CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। डॉक्टरों के संगठन ने एसपी विवेक शुक्ला से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
चांपा थाना के विवेचक मुकेश पांडे के अनुसार, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। जानकारी मिली है कि हादसे के बाद वही आरोपी महिला का इलाज करवा रहे थे
यह भी पढ़ें: CG News: डीएड कैंडिडेट का जल सत्याग्रह, सहायक शिक्षक पद पर भर्ती की मांग, SC ने पक्ष में दिया था फैसला