राजधानी भोपाल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है…दिन में जहां धूप की वजह से उमस और गर्मी हो रही है…तो रात को हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है…वहीं अब आने वाले दो से तीन दिनों तक 21 जिलो में हल्की बूँदाबाँदी की संभावना जताई जा रही है…ऐसे में अक्टूबर के आख़िर में गुलाबी ठंड की आमद होगी.