MP Agriculture Engineering College: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जबलपुर के बाद अब अशोकनगर में भी प्रदेश का दूसरा कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा। जानकारी की मानें तो अभी पूरे प्रदेश में केवल जबलपुर में ही कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज था।
लेकिन अब कृषि प्रशासन ने प्रदेश सरकार को अशोकनगर में कृषि इंजीनियरिंग (MP’s second agricultural engineering college) कॉलेज के संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजा है। प्रदेश सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कैबिनेट में रखा जाएगा।
इस कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक,एमटेक ,पीएचडी एग्रीकल्चर और डिप्लोमा की पढ़ाई कराई जाएगी. जिसके लिए सत्र की शुरुआत 2025 -26 से होगी।
ग्वालियर:अशोकनगर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, 2025 -26 से शुरू किए जायेंगे सत्र
#Gwalior #agriculturalengineeringcollege #Ashoknagar #sessions #mpnews pic.twitter.com/nZYgwUFRro— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 9, 2024
प्रस्ताव में मांगी गई इतनी जमीन
बता दें यह कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज राजमाता विजयाराजे सिंधिया (good news for agriculture students) कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अंतर्गत खुलेगा। कॉलेज के लिए प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जवाहरलाल नेहरु कृषि विवि जबलपुर के बाद अब अशोक नगर में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज होगा।
अशोक नगर में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रस्ताव में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन की मांग की गई है। वहीं दूसरी ओर (MP Govt College) इंफ्रास्ट्रक्चर और डिवाइज आदि के लिए 339 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
2025-26 से शुरू होगा सत्र
अशोकनगर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी के लिए 115 पदों पर भर्ती भी की जाएंगी. जिसके संबंध में कृषि विवि प्रशासन ने प्रस्ताव शासन को भेज भी दिया है. कॉलेज का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट की मीटिंग में रखा जाएगा.
इस कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज (MP Agriculture Engineering College) में छात्र बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, पीएचडी इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी कोर्स सेशन 2025-26 से शुरू होगा.
छात्रों को मिलेगा बीटेक में प्रवेश का अवसर
जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित इंजीनियरिंग (MP Agriculture Engineering College) कॉलेज में बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) की 99 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें प्रवेश के लिए हजारों छात्र हर साल प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) में हिस्सा लेते हैं।
अशोकनगर में नया इंजीनियरिंग कॉलेज (MP’s second agricultural engineering college) खुलने से इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के अधिक छात्रों को बीटेक में प्रवेश का अवसर मिल सकेगा। वर्तमान में, ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय से कुल पाँच कॉलेज जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: PM आवास योजना में बड़ा अपडेट: अब इन परिवारों को भी मिलेगा पक्का मकान, आज से हो रहा सर्वे शुरू, ऐसे करें आवेदन