BJP leader suicide case: मध्यप्रदेश के बैतूल मे बीजेपी नेता रवि देशमुख के सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा हुआ है। सुसाइड नोट में रवि ने जिन नामों का जिक्र किया है उनमें विधायक प्रतिनिधि और कई बीजेपी नेताओं के नाम हैं। इसके बाद पुलिस ने इन नेताओं समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रवि के सुसाइड नोट में नाम सहित इस बात का भी जिक्र है कि ये लोग पैसों के लिए परेशान कर रहे थे और समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे BJP leader suicide case) थे।
FIR में बीजेपी के इन नेताओं के भी नाम
रवि सुसाइड मामले में सारनी थाना पुलिस ने जिन दस लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है। उनमें विधायक प्रतिनिधि और भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक रंजीत सिंह तथा भाजपा मंडल के महामंत्री प्रकाश शिवहरे का नाम भी शामिल BJP leader suicide case) है।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में ATS की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर को दबोचा, 200 से ज्यादा बैरल, शटर नली समेत कच्चा माल जब्त
रवि बीजेपी सदस्यता अभियान में अच्छे काम के लिए सम्मानित हुए थे
यहां बता दें, 7 अक्टूबर को बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने खुद को गोली मारकर कर सुसाइड कर लिया था। रवि ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया, उस दौरान रवि की पत्नी और मां मंदिर गई हुई थीं। बेटा स्कूल के लिए निकला था, लेकिन टिफिन भूल गया था, जब वह टिफिन लेने वापस घर में आया तो बेडरूम में पिता को शव पड़ा देखा था। उसके बाद बेटे ने मां और दादी को सूचना दी। इसके अलावा रवि को पिछले दिनों बीजेपी सदस्यता अभियान के लिए सम्मानित भी किया गया BJP leader suicide case) था।
ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: अपहरण और हत्या का मामला, हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा को सही ठहराया