भोपाल: आज घोषित हो सकती जीतू पटवारी की टीम, आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी. कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर मिली सहमति. प्रदेश के नेताओं की रजामंदी के बाद मिली सहमति, आज हरियाणा और J&K चुनाव के आएंगे परिणाम, परिणाम के बाद कभी भी MP पीसीसी की टीम होगी घोषित, टीम में 35 से 55 साल तक के नेताओं को मिलेगा मौका, टेक्नीक फ्रेंडली कार्यकर्ताओं को दी जाएगी खास जिम्मेदारी.