Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकारी स्कूल में बच्चों से साइकिल पर चावल की बोरी ढुलवाने वाली हेडमास्टर के खिलाफ एक्शन हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे पहले राजनांदगांव, बलरामपुर, जांजगीर और बिलासपुर में छात्राओं को धमकाने के मामले में भी कार्रवाई की (Chhattisgarh News) गई।
इन घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की थी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया है और अब इस तरह के मामलों में तत्काल कार्रवाई की जा रही (Chhattisgarh News) है।
हेडमास्ट के निलंबन का आदेश देखें-
हेडमास्टर ने शिक्षा विभाग की छवि को खराब किया
बच्चों ने बताया कि उन्होंने सोसाइटी से चार बार में 50-50 किलो करके दो क्विंटल चावल स्कूल में पहुंचाया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश में लिखा है कि हेडमास्टर ने बच्चों से काम कराकर शिक्षा विभाग को बदनाम किया (Chhattisgarh News) है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस ने पकड़ी 9 करोड़ की चांदी, लोडिंग ऑटो में जा रही थी 928 किलो चांदी, GST करेगी जांच
वीडियो पुराना, अब कार्रवाई
गांव के एक युवक ने छात्रों को चावल ले जाते हुए देखकर वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। शुरुआत में शिक्षा विभाग के अधिकारी हेडमास्टर को बचाने की कोशिश कर रहे (Chhattisgarh News) थे।
जब मामला मीडिया में आया, तब कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद DEO ने हेडमास्टर पुष्पा साहू को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: CG News: पीएम मोदी के खिलाफ बयान का अविमुक्तेश्वरानंद ने भी किया समर्थन, जानें शंकराचार्य निश्चलानंद ने क्या कहा था