MP News: मध्यप्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं खासकर छोटी बच्चियों से यौन शोषण के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला है। सोमवार देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ता 6 नंबर स्टॉप से 7 नंबर बस स्टॉप तक मोमबत्तियां हाथ में लिए पहुंचे। दूसरी ओर भोपाल में बच्चियों से रेप और 1814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स पकड़े जाने पर NSUI ने भी विरोध प्रदर्शन किया। NSUI इस मामले में एमपी पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां भेंट करने के लिए निकली थी। पुलिस ने रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोका लिया। यहां से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
जीतू पटवारी बोले यही तो जंगलराज है
मध्य प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए “बेटी बचाओ अभियान” के तहत कैंडल मार्च में शामिल हुए। साथ में विधायक भोपाल मध्य श्री आरिफ मसूद जी, भोपाल ग्रामीण और शहर के जिलाध्यक्ष अनोखी पटेल तथा प्रवीण सक्सेना जी भी मौजूद रहे।
प्रदेश की बहनें अब बेटियों की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतर… pic.twitter.com/kw4ZZAKEIK
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 7, 2024
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कैंडल मार्च में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले अपराधों की संख्या रोज बढ़ रही है।प्रदेश में रोजाना 18 लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। छतरपुर में हुई एक घटना का उल्लेख किया, जहां एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी, जिनमें से एक लड़की ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। मार्च में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और सरकार से कार्रवाई की मांग करने के लिए आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें: बैतूल में बीजेपी नेता ने पिस्टल से खुद को मारी गोली: मौके से छह पेज का सुसाइड नोट मिला, बीजेपी नेताओं के नाम लिखे
माफियाओं को संरक्षण देनी वाली सरकार
शक्ति की भक्ति का नवरात्रि पर्व,
हम बेटियों को पूजेंगे भी और उनकी सुरक्षा के मुद्दे पर सड़क पर उतरेंगे भी !!📍कैंडल मार्च, भोपाल pic.twitter.com/chk4WeGl4t
— MP Congress (@INCMP) October 7, 2024
जीतू पटवारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं। सरकार की प्राथमिकता भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और माफिया को संरक्षण देने में है। बेटियों की सुरक्षा में 100 पुलिस अधिकारी चाहिए तो सरकार के पास 50 ही अधिकारी हैं। सरकार के पास बेटियों के सुरक्षा के प्रबंध ही नहीं हैं। सरकार ने 20 साल में अराजकता ला दी है। आज महिला कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में कैंडल मार्च सभी बहनों ने निकाला। दो दिन बाद हम पूरे प्रदेश में उपवास करेंगे। बेटियों के पग पूजन करेंगे और उनकी रक्षा – सुरक्षा की दुआ करेंगे।
यह भी पढ़ें: CG Dussehra Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में दशहरा पर बच्चों की मौज, आज से स्कूलों में 6 से 10 दिन तक छुट्टी