Women T-20 World Cup: भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यह भारत की मौजूद टूर्नामेंट में पहली जीत (Women T20 World Cup) है।
हरमनप्रीत 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया (Women T20 World Cup) गया।
रेड्डी ने तीन विकेट झटके
इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने 28 रन बनाए। मुनिबा अली ने 17, अरूब शाह ने 14 और फातिम सना ने 13 रन बनाए। पाक के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 3 और श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और रेणुका सिंह को 1-1 सफलता (Women T20 World Cup) मिली।
जीत के साथ भारत चौथे नंबर पर पहुंचा
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया है। टीम ने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और एक हार मिली है, जिससे उसके पास 2 अंक हैं। भारत के पास अभी भी दो मैच बाकी हैं। उसे श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से खेलना है। पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा (Women T20 World Cup) था।
सजना सजीवन ने चौका लगाकर जिताया
18वें ओवर की 5वीं गेंद पर सजना सजीवन ने चौका जमा कर भारत की जीत तय कर दी। पाक की ओर से यह ओवर निदा डार फेंक रही थी। इससे पहले 16वें ओवर में फातिमा सना ने ऋचा घोष को आउट किया। ऋचा कैच मुनिबा अली ने लपका। ऋचा बिना खाता खोले लौटीं। इसी ओवर में फातिमा ने रोड्रिग्ज को भी विकेट के पीछे मुनिबा से लपकवाया। रोड्रिग्ज ने 28 गेदों में 23 रन (Women T20 World Cup) बनाए।
शेफाली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए
ओपनर शेफाली वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।शेफाली ने 35 गेंदों मे 32 रन बनाए। जिसमें तीन बांउड्री शामिल थीं। शेफाली को ओमाइमा सोहैल ने लॉगऑन पर अलिया रियाज के हाथों कैच (Women T20 World Cup) कराया।
भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से
वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) में भारतीय लड़कियों का अगला मुकाबला श्रीलंका से 9 अक्टूबर को दुबई में होगा। इसके अलावा पूल ए में भारत को अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया से 13 अक्टूबर को शारजाह में खेलना होगा। दोनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IND-BAN 1st T20 Gwalior: ग्वालियर में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया, पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन