Bhopal News: राजधानी भोपाल से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता को उसके ही ससुराल वालों ने 16 साल तक बंधक बना कर रखा था। सालों बंधक बनने के बाद महिला हड्डियों का ढांचा बन गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने महिला का रेस्क्यू किया है। महिला की हालत बेहद खराब होने के कारण उसे हॉस्पिटल (Bhopal News) में भर्ती किया गया है।
बोलने की स्थिति में नहीं है महिला
आपको बता दें कि राजधानी के जहांगीराबाद इलाके (Jahangirabad Area) का ये पूरा मामला है। मामले में महिला के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी। महिला थाना पुलिस ने बिना देरी के मदद के लिए कोली मौहल्ले पहुंची, जहां एक महिला बेहद गंभीर अवस्था में पलंग पर पड़ी मिली थी। महिला फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है।
महिला थाना पुलिस (Bhopal News) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिर्फ एक घंटे में रेस्क्यू कर लिया। महिल के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बेटी के रेस्क्यू करने की मदद मांगी थी। पुलिस का कहना है कि महिला की हालत में सुधार होते ही बयान लिए जाएंगे। इसके बाद ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में प्री दिवाली मेंटेनेंस: आज शहर की 43 कॉलोनियों में 6 घंटे की बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल
पिता ने पुलिस को आवेदन देकर मांगी थी मदद
पुलिस के मुताबिक, महिला थाना में पिता किशन लाला साहू निवासी जिला नरसिंहपुर (Narsinghpur) के द्वारा आवेदन दिया गया था कि उनकी बेटी रानू साहू की शादी साल 2006 में किया गया था। साल 2008 के बाद से उन्हें बेटी के ससुराल वालों ने उनसे मिलने नहीं दिया।
इतना ही नहीं रानू साहू के बच्चों को भी उससे दूर कर कहीं भेज दिया गया था। ससुराल पक्ष के प्रताड़ित करने और रानू की हालत खराब होने के बाद पड़ोसियों ने खबर दी गई है। इसके बाद पितना ने बेटी के लिए पुलिस को रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें: आधे MP से मानसून की विदाई: अब दिन में धूप, रात में ठंड, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट
ससुराल में 16 साल से कैद महिला का रेस्क्यू: हड्डियों के ढांचे में बदला शरीर, हालत देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े#MPNews #MadhyaPradesh #bhopal #bhopalupdate #BhopalPolice #womenrescue #BreakingNews
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/IHZMKW2Whk pic.twitter.com/w7yzs8dodL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 6, 2024
गंभीर हालत में पलंग पर पड़ी मिली महिला
पुलिस के मुताबिक, कोली मौहल्ले में जब पुलिस पहुंची, तो वहां की गलियां बहुत संकरी थी। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक बेहद गंभीर हालत में महिला पलंग पर पड़ी थी।
जब उससे कुछ पूछा गया, तो वह बोलने की स्थिति में नहीं है। बिल्डिंग में पति, ससुर और सास मिली थी। महिला का लंबे समय से इलाज नहीं कराया। अगर देरी हो जाती तो महिला की मौत भी हो सकती थी।
हड्डियों से चिपकी चमड़ी
पुलिस ने जब रानू को देखा तो, उसकी हालत देखकर सब दंग रह गए। 16 साल से कैद रानू बहुत ही दुबली-पतली हो गई है। उसकी चमड़ी हड्डियों से चिपक गई है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है। हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।