MLA Babu Singh Jandel: मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल अपने बोलचाल के बिंदास अंदाज के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। शुक्रवार को विजयपुर किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में जब मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो उसे गिराने के प्रयास किए गए। हालात यह हो गए हैं कि जो यहां बैल बिकते हैं तो अब विजयपुर में विधायक बिकने लग (MLA Babu Singh Jandel) गए।
MP Politics: मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कही बड़ी बात#Kamalnathgovernment #CongressMLA #BabuJandel #mpnews #mohanyadav #mppolitics #jitupatwari #congress #bjp #bjp4ind #bansalnewsmpcg @babujandel @jitupatwari @UmangSinghar… pic.twitter.com/bgUkXLb5Bc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 4, 2024
विजयपुर में नाम का भी विकास नहीं हुआ
यहां कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के पूरे बयान को उन्हीं के बोल में बताते हैं। उन्होंने कहा कि ये कोई चुनाव नहीं है। मैंने यहां मंडी देखी है। मंडी खतम, मेला खतम… जो यहां बैल बिकते हैं तो अब यहां विधायक बिकने लग गए। विजयपुर की स्थिति मैं देख रहा हूं। यहां विकास का नाम नहीं हुआ(शायद वे यह कहना चाह रहे थे कि विजयपुर में नाम का भी विकास नहीं हुआ है)। उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ता फोन करके ढेरों समस्याएं बताते (MLA Babu Singh Jandel) हैं।
बाबू जंडेल ने मंत्री रावत को किया टारगेट
अब आपको बता दें, विजयपुर से पूर्व में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत थे, जो पिछले एक महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने रावत को मंत्री भी बना दिया। जिसके कारण विजयपुर में उपचुनाव होना है। जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। इसी को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने आज सभा में मंत्री रामनिवास रावत को टारगेट किया और बैल बिकने और विधायक बिकने वाली बात बोली। जिसका वीडिया जमकर वायरल हो रहा (MLA Babu Singh Jandel) है।
मंच से बाबू जंडेल ने मोदीजी को लेकर यह कह दिया
विधायक बाबू जंडेल यहीं नहीं रूके और बोलते-बालते मोदीजी तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एक बार मोदीजी यहां आए थे। चिता का फोटा खींच रहे थे, लेकिन कैमरे का डक्कन (लैंस) बंद था, पर मोदीजी देख रहे थे। जंडेल ने कहा, मोदीजी तो राम के नाम और पाकिस्तान और मुसलमान को फंसा कर जीत (MLA Babu Singh Jandel) गए।
ये भी पढ़ें: Baraiya controversial words: कांग्रेस विधायक बरैया के बड़े बोल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप और पुलिस को लेकर दिया ये बयान
‘रामनिवास रावत ने लोकतंत्र को बेच दिया’
विधायक जंडेल ने कहा कि विजयपुर की जनता ने रामनिवास रावत को जीताया, लेकिन उन्होंने जनता का अपमान कर लोकतंत्र को बेच दिया। रावत ने अपना पेट भरकर जनता को धोखा (MLA Babu Singh Jandel) दिया।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: सिंग्रामपुर में पहली ओपन एयर कैबिनेट, रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित, सीएम ने क्या कहा