Shri Anna Protsahan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने 9 महीने पहले लिए गए फैसले पर अमल करते हुए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के लिए सलाहकार परिषद का गठन कर दिया है।
आपको बता दें कि MP सरकार ने ये तय किया है कि इस योजना (Shree Anna Promotion Scheme) के क्रियान्वयन के लिए महासंघ काम करेगा। राज्य शासन ने इसके कामों का विधिवत संचालन हो, इसके लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है।
ये सलाहकार परिषद शासन द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की राशि के इस्तेमाल का अनुमोदन करेगी। खास बात ये है कि 5 अक्टूबर को सिग्रामपुर में होने वाली मोहन कैबिनेट से पहले ही इसके ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बालम ककड़ी ने ली 5 साल के बच्चे की जान: रतलाम में एक ही परिवार के पांच लोगों की बिगड़ी तबीयत, दो ICU में एडमिट
सलाहकार परिषद का ऐसा होगा स्वरूप
– इस परिषद में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव या सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विभाग- अधयक्ष होगा
– महासंघ के संचालकों में से 2 संचालक होंगे।
पहली- आशा उइके निदेशक भोजपुर आजीविका किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड औबेदुल्लागंज-संचालक
दूसरी- नीलम पवार निदेशक सतपुड़ा महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा-संचालक
– परिषद में आयुक्त, संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग- विशेष संचालक
– प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड- विशेष संचालक
– मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन- विशेष संचालक
– सचिव, वित्त विभाग- पर्यवेक्षक सदस्य
– इस महासंघ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी परिषद के पद पर होने वाला सचिव होगा।
किसानों के लिए वरदान साबित होगी योजना
रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Shree Anna Promotion Scheme) श्रीअन्न (मिलेट्स) का उत्पादन करने वाले किसानों के लिये वरदान साबित होगी। किसानों को अपने उत्पादों का उचित दाम मिलेगा। इसके साथ ही अन्य किसानों को मिलेट्स उत्पादन के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मिलेट्स उत्पादक किसानों के लिए इस योजना को लागू करने का फैसला लिया था।
सीएम मोहन यादव ने फैसला ही नहीं,बल्कि 3 जनवरी 2024 को जबलपुर में हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में योजना के प्रस्ताव को पारित भी किया था। अब इस योजना के लिए सलाहकार परिषद गठित किया गया है। ये योजना (Shree Anna Promotion Scheme) उत्पादों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान स्थापित कराने में मदद करेगी।
कोदो-कुटकी पर मिलेगी 1000 रुपए प्रति क्विटंल प्रोत्साहन राशि
आपको बता दें कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना (Shree Anna Promotion Scheme) के तहत प्रदेश सरकार और महासंघ कोदो-कुटकी पर किसानों के खातों में 1000 रुपए प्रति क्विंटल DBT करेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में श्रीअन्न उत्पादन में संलग्न किसानों, FPO, समूह को राज्य स्तरीय महासंघ के रूप में संगठित किया जाएगा।
सरकार (Madhya Pradesh Government) का ऐसा मानना है कि FPO द्वारा जो फेडरेशन गठित किया जाएगा, इसके माध्यम से श्रीअन्न के लिए वेल्यू चेन विकसित होगा और कोदो-कुटकी की खेती में संलग्न किसानों की आय बढ़ेगी। योजना के क्रियान्वयन की नोडल संस्था किसान-कल्याण और कृषि विकास को बनाया है।
आपको बता दें कि व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे योजना (Shree Anna Promotion Scheme) के क्रियान्वयन की उच्चतम स्तर पर मॉनिटरिंग और समीक्षा होगी।
ये खबर भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के लिए खुशियां लेकर आएगा दशहरा: CM मोहन दे सकते हैं डबल तोहफा, मिल सकती है सौगात