Chhattisgarh News: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्यो की नियुक्ति की है। जिसमे बलौदा बाजार से लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से बहुरानी प्रियम्वदा सिंह जूदेव को छ्ग राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष फिलहाल किरणमयी नायक हैं। किरणमयी नायक का अभी डेढ़ साल का कार्यकाल बचा है। किरणमयी नायक कांग्रेस नेता रही हैं।
यह भी पढ़ें: CG में करंट से हाथियों की मौत का मामला: वन विभाग ने HC में पेश किया शपथ पत्र, केंद्र की गाइडलाइंस का करना होगा पालन
Advertisements
देखें आदेश-