Iran attack on Israel: ईरान से इस्राइल की ओर मंगलवार को 180 बैलिस्टिक मिसाइलें (Iran attack on Israel) दागी गईं। इस दौरान इसमें से ज्यादातर को इजराइल की डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया।
वहीं, इस हमले (Iran attack on Israel) के बाद ईरान ने कहा कि अगर इजराइल ने इसका जवाब दिया तो वे पलटवार जरूर करेंगे।
02:52 PM
भारत ने जारी की एडवाइजरी
भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से बिना इमरजेंसी ईरान न जाने की सलाह दी है। साथ ही इईरान में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
12:11 PM
ईरान ने सभी फ्लाइट्स की कैंसिल
ईरान (Iran attack on Israel) ने 3 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।
12:00 PM
‘इस ऑपरेशन में 200 मिसाइलें दागी गईं’
📹 لحظه اعلام رمز عملیات «وعده صادق۲» توسط فرمانده کل سپاه
سردار سلامی: ۲۰۰ موشک در این عملیات شلیک شده است
فرمانده کل سپاه در اتاق فرماندهی عملیات وعده صادق ۲ به صورت تلفنی با رئیسجمهور گفتگو کرد#وعده_صادق۲ pic.twitter.com/P0tRFQMlF9— خبرگزاری تسنیم 🇮🇷 (@Tasnimnews_Fa) October 2, 2024
ईरान (Iran attack on Israel) की IRGC कमांडर-इन-चीफ सरदार सलामी ने कहा कि ईरान ने इजराइल पर 200 मिसाइलें दागी हैं। इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सरदार सलामी ईरान के राष्ट्रपति पजशकियान से टेलीफोन पर बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कॉल पर कहा कि- ‘इस ऑपरेशन में 200 मिसाइलें दागी गईं।’
इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट (Iran attack on Israel) हुए हैं। हालांकि, हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
UNSC ने बुलाई आपातकालीन बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। ये बैठक फ्रांस और इजरायल के अनुरोध पर बुधवार को बुलाई गई है।
खबर अपडेट हो रही है…