Budhni SDM: बुधनी SDM राधेश्याम बघेल पर ट्रांसफर की गाज गिरी है। RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी से बदसलूकी करने पर उन्हें पद से हटा दिया गया है। रेहटी में SDM राधेश्याम बघेल ने RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी जुगल सिसोदिया से बदसलूकी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब राधेश्याम बघेल को सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) में अवर सचिव के पद पर पदस्थ कर दिया है।
बुधनी SDM ने रेहटी में की थी बदसलूकी
बुधनी के SDM राधेश्याम बघेल का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में SDM राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बुजुर्ग पदाधिकारी से बदसलूकी करते नजर आए थे। ये वीडियो उस समय का है जब हिंदू संगठन रेहटी में महिला सुरक्षा को लेकर SDM बघेल को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
RSS पदाधिकारी के पीछे खड़े होने पर भड़के थे SDM
बुधनी में हिंदू संगठन बेटियों की रक्षा के लिए अपनी मांगों को लेकर SDM राधेश्याम बघेल के पास पहुंचे थे। वे उनके साथ खड़े होकर बाते कर रहे थे, इतने में SDM बघेल ने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पीछे खड़े हैं। इसके बाद SDM बघेल का पारा हाई हो गया। उन्होंने उनके पीछे खड़े RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी को पहले चुप कराया और कहा इधर हट, पब्लिक में खड़े होइए।
हिंदू संगठन और SDM के बीच हुई बहस
अपने वरिष्ठ सदस्य के साथ बदसलूकी होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने भी SDM से बहस करनी शुरू कर दी। हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि आप हमारे वरिष्ठ से इस तरह से बात नहीं कर सकते। इस पर SDM बघेल ने कहा कि ये आपके वरिष्ठ होंगे, मेरे वरिष्ठ नहीं हैं।
SDM बोले- मेरे पीछे खड़े कैसे हुए ?
SDM राधेश्याम बघेल ने बुजुर्ग से कहा कि मेरे पीछे खड़े होने का आपको अधिकार नहीं है। आप बहस और फालतू बातें कर रहे हैं। ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो। क्या मुझे धमका रहे हो। इस पर हिंदू संगठन ने कहा कि हम गुंडागर्दी करने नहीं बेटियों की रक्षा के लिए ज्ञापन देने आए हैं। SDM बघेल इसी बात पर अड़े रहे कि RSS पदाधिकारी उनके पीछे खड़े नहीं हो सकते।
ये खबर भी पढ़ें: रतलाम में स्कूली बच्ची से रेप मामले में SIT गठित, 15 दिन में कोर्ट में पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट
SDM बोले- क्या मुझे मारना चाहते हो ?
बुधनी SDM राधेश्याम बघेल ने कहा कि क्या आप सब लोग मुझे मारने आए हो। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि हम निवेदन करने आए हैं। SDM ने कहा कि आप ऐसी हरकतें कर रहे हो। मेरे पीछे खड़े होगे क्या। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि अगर बुजुर्ग कमजोर व्यक्ति आपके पीछे खड़े हो गए तो क्या हो गया। पुलिस ने इस बहसबाजी में बीच-बचाव करते हुए कहा कि आप अपनी मांग लिखकर दे दीजिए तो SDM राधेश्याम बघेल उन पर विचार करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: पं.धीरेंद्र ने सनातनियों से पूछा सवाल सनातनी अपनी चीजों का मजाक क्यो उड़ाते है?