Thailand School Bus Accident: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास स्थित लैन साक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई।
इस भयानक हादसे में 25 मासूम छात्रों और एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में कुल 44 बच्चे सवार थे। यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
बैंकॉक में स्कूल बस में लगी आग, हादसे में 25 छात्र और शिक्षक की मौत#Thailand #SchoolBus #SchoolBusFire #Fire pic.twitter.com/DkJ23qO654
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 1, 2024
बच्चों को बाहर निकलने का समय नहीं मिला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें बैठे बच्चों को बाहर निकलने का समय भी नहीं मिल सका। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब (School bus caught fire) तक कई बच्चों की जान जा चुकी थी।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम और शोक की लहर फैल गई है। प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है और सरकार पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी। साथ ही, इस हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
पहचान करना हुआ मुश्किल
हादसे के बाद बस की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उसकी (School bus accident in Bangkok) पहचान भी मुश्किल हो गई। घटनास्थल पर मौजोद बचाव कर्मी ने बताया कि आग बस के टायर फटने से हुई है.
जिसके बाद बस सड़क से टकरा गया जिससे बस में आग लग गयी. जानकारी की मानें तो फिलहाल 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…