Weather News: नेपाल में भारी बारिश के चलते बिहार में बाढ़ (Weather News) का खतरा बढ़ गया है। दरभंगा में देर रात कोसी नदी का बांध टूट गया। बता दें कि आज (30 सितंबर) 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 12 जिलों में बाढ़ के आसार
बिहार के 12 जिलों में बाढ़ (Bihar Weather) का खतरा बढ़ गया है। कोसी नदी का बांध टूटने के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और बगहा जिले में भी बागमती नदी के 6 तटबंध टूट गए हैं।
Bihar: देखते ही देखते कैसे पानी में समा गया पूरा घर, विडियो हुआ वायरल#Bihar #BiharFlood #flood #viralvideo #barish #weather #heavyrain pic.twitter.com/AFIqxjwMkD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 30, 2024
13 राज्यों में बारिश का अलर्ट
सोमवार (30 सितंबर) को 13 जिलों में भारी बारिश (Weather News) का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान शामिल हैं।
अक्टूबर में वापसी करेगा मानसून!
महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में 10-12 अक्टूबर तक मानसून (Weather News) वापसी कर सकता है।
गुजरात में निचले इलाकों में भरा पानी
गुजरात के वडोदरा में रविवार को भारी बारिश (Weather News) हुई। इस दौरान शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं, विश्वामित्री नदी का जलस्तर भी बढ़ गया।
वडोदरा में सिर्फ 2 घंटों में ही 76 मिमी बारिश हो गई, जिस वजह से जलभराव हो गया।