Festival Special Train: अब आपको त्योहार के सीजन में घर जाने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 6 हजार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने 6000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक चलेंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाए जाएंगे। हर साल त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है और इस साल इनकी संख्या में काफी वृद्धि की गई है।
त्योहारों के दौरान यात्रा करते हैं लाखों लोग
नवरात्रि, दिवाली और छठ पर्व के समय लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। यात्रियों की बड़ी संख्या को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा देने के लिए रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें 2 महीने में 6 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। पिछले साल भी भारतीय रेल ने त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, जिन्होंने कुल 4429 फेरे लगाए थे।
दिवाली स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है।
1. ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 6 अक्टूबर से 24 नवंबर 2024 तक हर रविवार को अहमदाबाद से सुबह 08.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
2. ट्रेन संख्या 9458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर सोमवार को दानापुर से शाम 6:10 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 3:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
3. ट्रेन संख्या 09421 साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को साबरमती से शाम 7.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
4. ट्रेन संख्या 09422 सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर सोमवार को सीतामढ़ी से 4:00 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 6:00 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सिसवा बाजार, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09457 और 09421 की बुकिंग 29 सितंबर से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नवरात्र के दौरान 26 ट्रेनें हुईं थी रद्द: अब रेलवे ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने का किया फैसला, देखें सूची
उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए स्पेशल त्योहार
हर साल नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा के समय देश के कई हिस्सों से लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाते हैं। इन त्योहारों का इन लोगों के लिए धार्मिक महत्व है और यह परिवार से मिलने का एक महत्वपूर्ण मौका भी है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण ज्यादातर ट्रेनों में टिकट पहले से ही वेटिंग लिस्ट में चले जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे इस साल भी त्योहारों के समय स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सीधे नियमित नहीं हो सकेंगे अतिथि शिक्षक, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 फीसदी आरक्षण