Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह घटना उस समय हुई जब अचानक एक गाय सड़क पर आ गई, जिससे गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में मुख्यमंत्री की गाड़ी बाल-बाल बच गई।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह घटना उस समय हुई जब अचानक एक गाय सड़क पर आ गई, जिससे गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में मुख्यमंत्री की गाड़ी बाल-बाल बच गई।
काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन काफिला रुका नहीं और सीधे प्रथम बटालियन की ओर बढ़ गया। यह घटना जिला अस्पताल दुर्ग के सामने हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
दुर्ग:सीएम के काफिले के वाहन आपस में टकराए, मुख्यमंत्री की गाड़ी बाल-बाल बची#durgcg #ChhattisgarhNews #chhattisgarh #cmcarcrash #accident pic.twitter.com/6cZpSjJyWR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 27, 2024
सीएम ने दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, और दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी उपस्थित थे।
पत्रकारिता में खुद को गढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से निकला हूं। सक्रिय पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2020 से की। बंसल न्यूज डिजिटल से जुड़ने से पहले राज एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस में काम कर चुका हूं। राजनीति और पर्यावरण से संबंधित खबरों में खास रुचि है। लगातार कुछ नया सीखने और करने का प्रयास करता हूं।