श्योपुर में विजय पुर विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष समेत 15 पदाधिकारियों ने बीजेपी छोड़ दी है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह राजावत ने बीजेपी संगठन से लेकर वन मंत्री रामनिवास रावत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत के आने के बाद श्योपुर मे खेमेबाजी हो रही है. ऐसे मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की ना तो संगठन सुनवाई कर रहा है ओर ना ही प्रशासन में बैठे आला अधिकारी.
सौरभ की डायरी में 1300 करोड़ का हिसाब… PCC चीफ Jitu Patwari ने लगा दिए कई बड़े आरोप!
सौरभ की डायरी में 1300 करोड़ का हिसाब... PCC चीफ Jitu Patwari ने लगा दिए कई बड़े आरोप! PCC चीफ...