MP Board 10th-12th Exam Fees Sambal Yojana: एमपी में अब आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है।
इनकी परीक्षा फीस अब सरकार भरेगी।
इन छात्रों को संबल योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों को फायदा होगा। बोर्ड ने इसके लिए प्रवेश नीति में संशोधन करेगा।
26 करोड़ की राशि भरेगा एमपी बोर्ड
आपको बता दें इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर ढाई लाख छात्रों की साल भर की लगभग 26 करोड़ की राशि एमपी बोर्ड (MP Board News in Hindi) वहन कर रहा है। जानकारी के अनुसार ये राशि छह सालों में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक हो चुकी है, जिसका भुगतान शासन द्वारा एमपी बोर्ड (Madhya Pradesh Board Examination) को किया जाना है।
हर साल इतने परीक्षार्थी होते हैं शामिल
जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड (MPBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रतिवर्ष 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होते हैं। जिसमें हर छात्र पर परीक्षा फीस 1200 रुपए आती है।
इस बार मंडल ने छूट कर दी थी समाप्त
आपको बता दें बीते करीब 15 सालों से एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में पूरी छूट मिलती आ रही है। वर्ष 2018 से शासन के निर्देश के बाद संबल योजना के विद्यार्थियों को भी फीस में छूट दी जा रही थी।
योजना के तहत संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के करीब ढाई लाख विद्यार्थी हर साल परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार मंडल की प्रवेश नीति में इन ढाई लाख विद्यार्थियों की परीक्षा फीस में छूट समाप्त कर दी गई थी।
जिसके चलते विद्यार्थी परेशान हो गए थे, लेकिन अब मंडल ने प्रवेश नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया है।
शासन से लेनी है छह वर्षों की राशि
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन ने निर्देश दिए थे, कि संबल योजना (sambal yojana in hindi news) में पात्र 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा फीस माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal) भरेगा।
इसके बाद इस राशि का भुगतान राज्य सरकार (Madhya Pradesh Govt) द्वारा मंडल को किया जाएगा। लेकिन राज्य सरकार द्वारा छह साल से इस राशि भुगतान नहीं किया गया है। मंडल अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में कई बार शासन को पत्र लिखा जा चुका है।
इसलिए बनी का असमंजस की स्थिति
आपको बता दें एमपी बोर्ड की प्रवेश नीति 2024-25 (Madhya Pradesh Entrance Policy 2024-24) में संबल योजना के छात्रों की परीक्षा फीस में छूट को समाप्त कर दिया गया है, लेकिन मंडल अधिकारियों के अनुसार प्रवेश नीति (Sambal Yojana update) में त्रुटि के कारण यह स्थिति बनी है। पर अब छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें संशोधन किया जा रहा है।
परीक्षा फॉर्म में संबल योजना का विकल्प
10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन में संबल योजना के छात्रों को फीस छूट का विकल्प दिया गया है।
ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
आपको बता दें परीक्षार्थी 30 सितंबर तक सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके बाद से विलंब शुल्क लगेगा। 11 दिसंबर के बाद विलंब शुल्क 12 हजार रुपए तक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: