मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.. दरअसल अब सभी किसानों का डेटाबेस तैयार करने के लिए “फार्मर रजिस्ट्री” की प्रोसेस शुरू कर दी गई है… इस प्रोसेस के जरिए सभी किसानों की डिटेल्स इकट्ठी की जा रही है.. ताकि सरकार के पास हर किसान की जानकारी हो.. प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है…तो चलिए जानते हैं आखिरकार ये फार्मर रजिस्ट्री क्या है और इससे किसानों को क्या फायदा मिलेगा.. प्रदेश के हर किसान को एक आईडी दी जाएगी, जिसके जरिए उनकी पहचान की जा सके.. इसके जरिए किसान को आसानी से केंद्र और राज्य सरकार की कृषि योजनाओं का फायदा मिल सकेगा… इसके अलावा सरकार यह भी जान पाएगी कि किस किसान के पास कितनी जमीन है…कृषि विभाग ने 30 नवंबर तक सभी जिलों को “फार्मर रजिस्ट्री” प्रोसेस को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं… दिसंबर पीएम किसान योजना का लाभ केवल फार्मर आईडी के जरिए ही दिया जाएगा… फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://mpfr.agristack.gov.in के जरिए होगा.. आप मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.. किसान Farmer Registry MP मोबाइल एप और युवा Farmer Sahayak MP APP पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं.. इससे किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त आसानी से मिल सकेगी.. इसके अलावा किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, और अन्य कृषि विकास लोन भी ले सकेंगे.. किसानों को फसल बीमा का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा, और आपदा में किसानों तक फायदा पहुंचाना भी सरकार के लिए आसान हो जाएगा.. आईडी के जरिए एमएसपी पर खरीदी के लिए किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा…
आज का मुद्दा- अध्यक्ष की ‘रेस’..कौन होगा ‘फेस’? क्या वीडी शर्मा फिर बनेंगे पहली पसंद?
भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है...ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा...पिछले...