बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस बयान से साफ है कि पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर कितनी सजग है. संगठन ही सर्वोपरि के मूल मंत्र पर चलने वाली बीजेपी को प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण बुधवार को खत्म होने जा रहा है. अभी तक बीजेपी 85 लाख से ज्यादा सदस्य बना चुकी है. इनमें से 77 लाख से ज्यादा फार्म भरकर सदस्य बने हैं. बुधवार से बीजेपी का महासदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसमें हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. महाअभियान में सभी बड़े नेता मोर्चा संभालने जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकारी कर्मचारियों को सदस्य बना रही है. इस कड़ी में कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट्स पर नगर निगम के दो कथित कर्मचारियों के कार्ड भी जारी किए हैं. तो बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का खुलकर जवाब दिया है.
छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जरूरी: परिवहन आयुक्त ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन
Chhattisgarh High security registration plate necessary: छत्तीसगढ़ में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य कर दिया गया...