PM Shri School in CG: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रदेश में 78 नए पीएमश्री स्कूलों की स्वीकृति दी है, जो बेहद खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों के स्वीकृति से छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।
इससे पहले 263 पीएमश्री स्कूलों की मिली थी स्वीकृति
सीएम साय ने आगे बताया कि इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और व्यावसायिक लैब्स की व्यवस्था होगी, जिससे छत्तीसगढ़ का शिक्षा स्तर और ऊंचा होगा।
इससे पहले प्रदेश को 263 पीएमश्री स्कूलों की स्वीकृति मिली थी, और अब ये संख्या बढ़कर 341 हो गई है। सीएम साय ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दिल से आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: CG News: जल आवर्धन योजनाओं के लिए 132 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत, जलापूर्ति की संरचना में होगा सुधार
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड का रिजल्ट जारी: बारहवीं में 45.48 और दसवीं में 27.65 प्रतिशत बच्चे पास, ऐसे चेक करें परिणाम