PM Janman Yojana: मध्य प्रदेश को पीएम जनमन योजना के तहत बड़ा फायदा मिलने वाला है। प्रदेश के 15 जिलों में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 86 सड़कों को मंजूरी दी है। जिससे 15 जिलों के ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क मजबूत होगा। साथ ही, छत्तीसगढ़ के लिए भी कुछ सड़कों को स्वीकृति मिली है। यह दोनों राज्यों के ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। दोनों प्रदेशों को मिलाकर 104 सड़कों को मंजूरी मिली है।
15 जिलों में 86 सड़कों को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 162.41 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है, जिससे 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना से अनुनपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में नई सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। मध्य प्रदेश में अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है, जो राज्य के ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।
यह भी पढ़ें:25 Sep 2024 ka Rashifal: इन जातकों को मिल सकता है अचानक धन लाभ, किसे प्रेम-संबंधों में हो सकती है परेशानी
छत्तीसगढ़ में भी 1590 किमी की सड़कें स्वीकृत
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला हुआ है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किमी लंबी 18 सड़कों को मंजूरी दी है। इसके तहत कवर्धा की 12 और नारायणपुर की 6 सड़कें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 1590.843 किमी की सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं, जो कमजोर जनजातीय समूह को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें: बिहार: भागलपुर में कई घर देखते ही देखते कटाव की जद में आए और गंगा ने उसे अपने आगोश में ले लिया