IRCTC Gujarat Tour Package: ठंड की शुरुआत से पहले अगर आप भी गुजरात की यात्रा करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप गुजरात की यात्रा कर सकते हैं.
आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ गुजरात का यह टूर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ‘गर्वी गुजरात’ है.
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- IRCTC Garvi Gujarat Package
डेस्टिनेशन कवर- साबरमती मंदिर, अहमदाबाद, मोधेरा, पाटन, पावागढ़, वडोदरा, स्टेचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ मंदिर, द्वारका , नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
टूर की अवधि- 10 दिन और 9 रात
मील प्लान- सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी
ट्रैवल मोड-ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- 1 अक्टूबर, 2024
बोर्ड- डिबोर्ड- यात्रा की शुरुआत दिल्ली सफ़दरगंज स्टेशन से होगी।
जानें पैकेज की कीमत
इस पैकेज की कीमत की बात करें तो 52, 710 एक व्यक्ति का किराया होगा. जिसमें आपको कई सुविधाएं मिलेगी. आप इस पैकेज के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो जितना जल्दी हो सके बुकिंग कर सकते हैं. क्योंकि इसमें लिमिटेड सीट ही है.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप लद्दाख के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ दिल्ली सफ़दरगंज स्टेशन से ले सकते हैं।
सफ़दरगंज स्टेशन से अहमदाबाद आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ
IRCTC के टूर पैकेज “Discover Ladakh with IRCTC ex Delhi” को खास तरीके से डिजाइन किया गया था। ताकि टूरिस्ट को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें।
पैकेज में फ्लाइट टिकट, इंश्योरेंस, होटल में रहने का इंतजाम (लंच और डिनर के साथ) और लेह-लद्दाख की जगहों पर घूमने- फिरने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं दी जाएगी।
यात्रा की पूरी डिटेल जानकारी
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train) दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जो गुड़गांव, रेवाड़ी होते हुए अहमदाबाद, साबरमती मंदिर, अहमदाबाद, मोधेरा, पाटन, पावागढ़, वडोदरा, स्टेचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ मंदिर, द्वारका होते हुए नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी इस पैकेज में शामिल है.
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त