Ayushman Bharat Yojana: भारत में सभी नागरिकों को सभी मूलभूत मेडिकल सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरु की थी।
इस योजना की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मेडिकल (Ayushman Bharat Yojana) सुविधा प्रदान की जाती है। लेकिन अब मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना अक विस्तार होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा।
इस विस्तार के लिए नया प्रावधान भी तैयार किया जा रहा है. इस नए प्रावधान के अंतर्गत सभी घायलों को दुर्घटना के 7 दिनों के अंदर 1,50,000 रुपए तक का इलाज मिलेगा. इतना ही नहीं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें भी ये सुविधा मिलेगी.
उप मुख्यमंत्री ने की घोषणा
बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस बात की (Free Health Cover) जानकारी दी. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी योजना का लाभ ले सकेंगे.
शुक्ल ने कहा कि प्रधामनंत्री ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों (Jan Arogya Yojana) को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है. उन बुजुर्गों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।
उप मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के (free mein milega ilaaj) तहत मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 8 लाख पात्र परिवारों के 4 करोड़ 70 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में चार करोड़ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है.
जिसमें पात्र परिवारों में 99.81 प्रतिशत का कम से कम एक कार्ड बनाया जा चुका है.