MP News: बजरंग बहादुर सिंह डिप्टी कलेक्टर संघ के अध्यक्ष और नवीन चंद कुंभकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मध्यप्रदेश जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सर्विस के चुनाव में इंदौर के तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने 219 वोटों से शेखर चौधरी को हराया। यह चुनाव भोपाल के RCVP नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित किया गया था।
अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने भरे थे फार्म
म.प्र. कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ का प्रांतीय महा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें प्रदेश भर के नायब तहसीलदार, तहसीलदार और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शामिल हुए। अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म दाखिल किए, जिनमें से 5 ने नाम वापस ले लिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवारों में से 6 ने नाम वापस लिए। मध्यप्रदेश जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सर्विस के चुनाव में इंदौर के तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने 219 वोटों से शेखर चौधरी को हराया। अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन नाम वापसी के बाद धर्मेंद्र सिंह चौहान और शेखर चौधरी के बीच मुकाबला हुआ। मतदान के परिणाम में धर्मेंद्र सिंह चौहान को 347 वोट और शेखर चौधरी को 128 वोट मिले, एक वोट रिजेक्ट हुआ।
5 उम्मीदवारों ने लड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का चुनाव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 11 उम्मीदवारों (श्याम नंदन चंदेल, वीर बहादुर सिंह धुर्वे, डॉ.दर्शन लाल नेगी, प्रियंका नेताम, प्रदीप तिवारी, नवीन चंद्र कुंभकार, अंबर पंथी, आलोक श्रीवास्तव , नारायण नांदेड़ा, आकाश शर्मा, शिव शंकर शुक्ला) ने नामांकन फार्म भरे थे। लेकिन नाम वापसी के बाद डॉ अंबर पंथी, नवीन कुंभकार, शिवशंकर शुक्ला, प्रदीप तिवारी और वीर बहादुर धुर्वे मैदान में बचे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीते नवीन चंद कुंभकार को 222 वोट मिले। नजदीकी प्रतिद्धंदी डॉ अंबर पंथी को 101 वोट मिले, शिवशंकर शुक्ला को 76, प्रदीप तिवारी को 50 और वीर बहादुद धुर्वे को मात्र 30 वोट ही मिले।
प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों ने नहीं डाले वोट
महा सम्मेलन के दौरान प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि जो साथी तहसीलदार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उन सभी ने यह निर्णय किया है कि हम इस निर्वाचन में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मतदान में भाग नहीं लेंगे।