Xiaomi Diwali Sale 2024: दिवाली से पहले ही Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी की वेबसाइट पर Xiaomi With Diwali 2024 सेल शुरू हो गई है। इस सेल में Xiaomi के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहे हैं। अगर आप भी एक बेहतरीन कैमरे वाला Xiaomi फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो Xiaomi 14 Civi आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। इस फोन में आपको 12जीबी रैम और सेल्फी के लिए दो कैमरे मिलेंगे। दिवाली की सेल के दौरान, आप इस धमाकेदार फोन को काफी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या होगी इस दमदार फोन की कीमत…
Xiaomi 14 Civi पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
शाओमी 14 सिवी को कंपनी ने इसी साल जून में पेश किया था। Xiaomi का ये फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 59,999 रुपये में पेश किया था, लेकिन दिवाली सेल में यह फोन सिर्फ 45,999 रुपये में मिल रहा है।
वहीं, अगर इस फोन को खरीदने के लिए आपको ICICI या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर इसपर आपको 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी आप इस फोन पर उठा सकते हैं। इस फोन का 8GB+256GB वेरिएंट सिर्फ 40,999 रुपये का मिल रहा है।
इस फोन में मिलेंगे कूल फीचर्स
Xiaomi के 14 Civi 5G फोन में कंपनी ने कमाल के फीचर्स दिए हैं। इस डिवाइस में 6.55 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। फोन में कंपनी ने 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट, सपोर्ट के साथ आता है।
शाओमी का ये फोन 3 हजार की पीक ब्राइटनेस निट्स के साथ आता है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 2 भी दिया गया, जबकि इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, इसमें आपको 12जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी मिल जाता है।
दमदार बैटरी और धांसू कैमरा
कैमरे के मामले में यह फोन काफी जबरदस्त साबित होने वाला है। कंपनी ने इस हैंडसेट में LED Flashlight के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, वहीं, इसका सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का ही आता है।
जबकि इसका तीसरा कैमरा 12MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 32MP के दो कैमरे दिए हैं। वहीं, इसमें 4700mAh की बड़ी बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका दौरे पर PM मोदी: UNSC में भारत की परमानेंट सीट का बाइडेन ने किया समर्थन, सीटों के विस्तार पर भी हुई चर्चा
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन सेल में iPhone 13 मिलेगा इतना सस्ता, क्या अभी भी खरीदना चाहिए ये फोन?