Bhopal Water Supply: भोपालवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। 23 और 24 सितंबर को कोलार लाइन (Kolar Line) से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे शहर (Bhopal Water Supply) के करीब 80 से ज्यादा इलाकों पर असर पड़ेगा। ऐसे में लोग अपनी व्यवस्था समय से पहले करके रख लें, ताकि बाद में पानी की किल्ल्त का सामना नहीं करना पड़े।
Bhopal: राजधानीवासियों को दो दिन नहीं मिलेगा पानी, कोलार लाइन से नहीं होगी पानी की सप्लाई#bhopal #nowatertoday #watersupply #kolarline #MPNews pic.twitter.com/aNH8Oltxer
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 22, 2024
आपको बता दें कि कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट (Kolar Water Supply Project) में सुधार का काम किया जाएगा, जिसके चलते नगर नगम शटडाउन लेगा। इसकी वजह से 23 सितंबर की शाम और 24 सितंबर की सुबह कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal जिले की समीक्षा बैठक:मेट्रो पोलिटन सिटी के लिए आस-पास के इन शहरों के विकास के लिए बनेगा प्लान
ये इलाके होंगे प्रभावित
हमीदिया रोड (Hamidia Road), निशातपुरा क्षेत्र, मुजहद आफजा, न्यू आरिफ नगर, राम मंदिर क्षेत्र और छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां
संगम टाकीज, छावनी, पटेल नगर, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुरुबख्श की तलैया, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, शांति नगर, खजूर वाली गली और इब्राहिमगंज में असर पड़ेगा।
इसके अलावा कबाड़खाना, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, छोला विश्राम घाट, रंभा नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, काजी कैम्प रोड
अली अजीज की मस्जिद, सुंदर नगर, शाहिन कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अयूब नगर, एहले हदीस, बाफना कॉलोनी, दालमिल
शक्ति नगर, राधाकृष्ण कॉलोनी, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट,एकता कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Slum Free: भोपाल में नहीं बचेगी एक भी झुग्गी-झोपड़ी, सीएम मोहन बोले- पहले भवन बनाएं, फिर झुग्गियां खाली कराएं
सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony), फूटा मकबरा, बागमुंशी हुसैन खां, सलीम चौक बैरसिया रोड, इंद्रा नगर चौकी, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र,
सलूजा हास्पिटल, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, कांग्रेस नगर का क्षेत्र (Congress Nagar Area), ग्रीन पार्क कॉलोनी, मॉडल ग्राउंड, नीलम कॉलोनी में भी पानी की सप्लाई नहीं होगी।
भोपालवासी ध्यान दें: दो दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, इन 80 इलाकों पर पड़ेगा असर, जानें वजह#watersupply #bhopal #watercrisis #MPNews https://t.co/zziwS4yNl2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 22, 2024
जिंसी चौराहा (Jinsi Square), रंभा टॉकीज के पास का क्षेत्र, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, चमारपुरा, आजाद नगर
नेहरू नगर, टीटी नगर, कुम्हारपुरा एवं बड़वाली गली, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर
जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, शिवाजी नगर क्षेत्र (Shivaji Nagar Area), 228 क्वाटर्स, ई-6 अरेरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों (Bhopal Water Supply) में भी पानी नहीं पहुंचेगा।