76 की उम्र में महेश भट्ट करेंगे पॉडकास्ट

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट ने शुक्रवार (21 सितंबर) को अपना 76वां जन्मदिन मनाया।

इस दौरान एक मीडिया इंटरव्यू  में उन्होंने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट के बारे में बताया।

महेश भट्ट ने बताया कि वे एक पॉडकास्ट शुरू कर रहे हैं, जिसमें वे उन लोगों से बातें करेंगे, जिन्हें अपने जीवन में किसी न किसी एक चीज का एडिक्शन है। 

भट्ट ने बताया कि उन्हें भी पहले शराब की लत थी। फिल्मकार ने अपनी छोटी बेटी की वजह से शराब छोड़ दी थी।

महेश भट्ट ने बताया कि उनकी छोटी बेटी के पैदा होने के बाद जब उन्होंने उसे गोद में लिया, तो उसने मुंह फेर लिया। उस दिन के बाद से भट्ट ने एक बूंद भी शराब नहीं पी।

महेश भट्ट ‘मैंने दिल से कहा’ नाम से एक पॉडकास्ट शुरू कर रहे हैं।