SI Recruitment Exam: एसआई भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी एक बार फिर गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। यह धरना 15 दिनों के भीतर गृह मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के न पूरे होने के कारण आयोजित किया गया है। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक राजधानी रायपुर स्थित गृह मंत्री के निवास के सामने दोपहर से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती: प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 1172 पदों पर निकली वैकेंसी, वित्त विभाग से मिली मंजूरी
विजय शर्मा ने 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने का दिया था आश्वासन
इससे पहले, 4 सितंबर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने परीक्षार्थियों से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था। अभ्यर्थियों ने उम्मीद की थी कि परिणाम जल्दी घोषित किए जाएंगे, लेकिन उन्हें फिर से निराशा का सामना करना पड़ा।

रिजल्ट न जारी होने पर, आज फिर परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ गृह मंत्री को उनके वायदे की याद दिलाने के लिए राजधानी निवास के बाहर, चिलचिलाती धूप में दोपहर से बैठे हैं।
11 दिनों से 22 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर
धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी ने बताया कि 11 दिनों से 22 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर हैं। कुछ लोग धरना स्थल पर बैठने की स्थिति में नहीं हैं, जबकि दो अभ्यर्थियों को अनशन के कारण तबियत खराब होने पर प्रशासन ने जबरदस्ती अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: साय कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले: 5 विकास प्राधिकरणों में हुई नियुक्ति, जानें क्या हुआ निर्णय
उन्होंने कहा कि सरकार उनकी स्थिति को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही। मंत्री जी बात सुनने नहीं आए, इसलिए उन्हें अपने माता-पिता के साथ यहां आना पड़ा।