Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस (Police) ने राजस्थान से पकड़ लिया है। आरोपी का नाम राकेश परिहार है, और उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिए हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई ID
आरोपी राकेश ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के मुख्यमंत्री के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई थी। उसका उद्देश्य मित्र जोड़कर मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाना और धोखे से पैसे कमाना था।
इस मामले की सूचना मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रायपुर के रेंज साइबर थाने (Cyber Thana) में मामला दर्ज किया गया, और पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।