Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच खबर सामने आई है कि स्कूल को सील कर दिया गया। आपको बता दें कि इसी के साथ TT नगर SDM ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की बात भी कही है। स्कूल परिसर में अभी भारी पुलिस बल तैनात है।
टीटी नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि हिंदू संगठनों की जैसी भावनाएं थीं, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जार रही है। अभी स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलेज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हैं। उनकी मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। साथ ही रेप के आरोपी टीचर कासिम रेहान (33) को फांसी की सजा दी जाए।
भोपाल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला: स्कूल की मान्यता होगी रद्द, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार #Bhopal #rapecase #school #police #QasimRehan #arrested #mpnews @CP_Bhopal @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/VvnlsID4uc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 19, 2024
मान्यता रद्द करने का बन रहा प्रस्ताव- SDM
TT नगर SDM डॉ. अर्चना रावत शर्मा ने स्कूल के अंदर से अनाउंसमेंट करके जानकारी दी है कि स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर प्रस्ताव बना रहे हैं। डॉ. रावत ने धरना दे रहे लोगों को नियम भी समझाया कि यह प्रस्ताव कमेटी के पास भेजा जाएगा फिर इसके बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ धरना दे रहे लोगों से बोला है कि आप धरना प्रदर्शन खत्म कर दें।
4 सदस्यीय समिति कर रही काम (Bhopal Rape Case)
SDM ने बताया है कि 4 सदस्यीय जांच समिति 3 दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन को देगी। प्रशासन ने स्कूल में छात्र-छात्राओं के सुरक्षा इंतजाम के पॉइंट पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जांच समिति ने दिए गए निर्देशों के तहत स्कूल की जांच शुरू कर दी है।