मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी करारी शिकस्त झेलने वाली एमपी कांग्रेस इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है… लगातार मंथन और बैठक कर पार्टी को फिर से नए कलेवर में तैयार करने की कोशिश की जा रही है… पिछले 2 महीने से अटकी प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है… रायपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया… उन्होंने कहा कि, 25 सितंबर तक नई कार्यकारिणी घोषित हो सकती है… माना जा रहा है कि की जीतू की नई टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है… कांग्रेस सूत्रों की मानें तो हाई कमान एमपी में गुटीय राजनीति का चैप्टर पूरी तरह क्लोज करना चाहता है.. दरअसल गुटबाजी के चलते ही पंजाब सहित कई राज्यों में पार्टी का बुरा हश्र हुआ था.. ऐसे में नई कार्यकारिणी में नए और पुराने नेताओं को शामिल कर संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है… खबर तो ये भी है कि, जनाधार वाले युवा नेताओं को ही नई टीम में जगह दी जाएगी… आपको बता दें कि नई कार्यकारिणी को लेकर पहले ये दावा किया गया था कि यह अगस्त महीने तक घोषित हो जाएगी.. लेकिन भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन होने के बाद भी अब तक कार्यकारिणी गठित नहीं हो पाई है…
छत्तीसगढ़ में अब जमीन की रजिस्ट्री में नहीं आएगी परेशानी: भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पारित, जानें नए प्रावधान
CG Land Registry: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया गया। इस विधेयक...