MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में हिट एंड रन की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इंदौर में एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवतियों की मौत हो गई। वहीं भोपाल में कार की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई।
इंदौर में कार की टक्कर से सड़क के दूसरी ओर जा गिरी युवतियां
इंदौर में हादसे की खबर शनिवार रात की है। जहां खजराना इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर से जा रही दो युवतियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरीं। इसक एक्सीडेंट में दोनों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीएमडब्ल्यू कार ने कुछ और लोगों को भी टक्कर मारी है। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।
मरने वाली एक युवती शिवपुरी की निवासी
खजराना पुलिस के मुताबिक मृतक लड़कियों के नाम दीक्षा पिता आशोक जादौन और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर है। बताते हैं दोनों मेला देखकर लौट रही थीं। हादसे के बाद राहगीर तत्काल दोनों को अलग-अलग निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इनमें से मृतक लक्ष्मी शिवपुरी की रहने वाली थी। उसके पिता किसान हैं।
कार तेज रफ्तार में थी, हादसे के बाद ड्राइवर भागा
पुलिस के मुताबिक नेवी ब्लू रंग की कार (नंबर CH01AU1061) तेज रफ्तार में थी और युवतियों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई थी। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया।
भोपाल में कार ने युवक को दूर तक घसीटा
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो दोस्तों को कार ने रविवार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार युवक को 20 मीटर तक घसीटती ले गई। इसके बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे का इस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह हादसा रविवार सुबह 4 बजे लिली टॉकीज के पास हुआ। घायल युवक गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन चालक की पहचान की जा सके।
चाय पीकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आई कार
जिंसी इलाके का रहने वाला फरीद कुरैशी (27) पिता रईस कुरैशी हम्माली करता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वह अपने दोस्त शमीम और सोहेल के साथ चाय पीने निकला था। काजी कैंप से तीनों दोस्त चाय पीकर तड़के सुबह करीब 4 बजे लौट रहे थे। लिली टॉकीज के सामने फरीद ने गाड़ी रुकवाई। वह सड़क किनारे सोहेल के साथ टॉयलेट करने चला गया।
इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों दोस्त कार के बंपर में फंस गए। इसके बाद कार फरीद को करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार लेकर भाग गया।
एक महीने पहले बेटी का पिता बना था फरीद
जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले फरीद का निकाह हुआ था। एक महीने पहले ही उसके घर में बेटी के रूप में खुशियां आईं थी।
फरीद के भाई सगीर ने बताया कि हादसे के बाद दोस्त शमीम गाड़ी लेकर खड़ा था। करीब आधे घंटे तक मदद नहीं मिली। इसके बाद उसने कॉल कर मोहल्ले के साथियों को बुलाया। तत्काल लड़कों ने मौके पर पहुंचकर घायल सोहेल को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: MP News: बैरसिया में सोयाबीन की फसल को लेकर बढ़ी टेंशन, ज्यादा बारिश ने खराब की फसल
ये भी पढ़ें: MP News: आप सबको 5-5 हजार, जब शहनाई की धुन सुनने पहुंच गए सीएम मोहन, कलाकारों के दे दिया बड़ा इनाम