मध्य प्रदेश में साल 2023 में बलात्कार के मामलों में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है…प्रदेश में हर रोज़ बलात्कार के 14 मामले दर्ज हो रहे हैं…यह आँकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति कितनी दयनीय है…प्रदेश सरकार के लिए लाड़ली बहना शब्द सिर्फ़ एक जुमला है, हक़ीक़त में बहनें लगातार असुरक्षित होती जा रही हैं.. मैं मोहन यादव जी पूछना चाहता हूँ कि महिला सुरक्षा को लेकर उनकी सरकार की क्या नीति है? क्या उनकी सरकार बहनों की सुरक्षा कर पाएगी? या प्रदेश इसी तरह शर्मसार होता रहेगा? मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं… इस बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल पूछा है…एमपी में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने ट्वीट किया और कई सवाल सरकार से पूछे.. आपको बता दें कि इससे पहले महू में ट्रेनी आर्मी अफसरों की महिला मित्र के साथ हुई गैंगरेप की वारदात को लेकर भी कमलनाथ ने सवाल उठाए थे… आपको बता दें कि प्रदेश के कई मुद्दों पर कमलनाथ सोशल मीडिया के जरिए सरकार से सवाल पूछ रहे हैं..
गुना एसडीएम की गाड़ी पर लॉक लगाना पड़ा महंगा: 6 टोइंग कर्मचारी थाने में बंद, शाम को मिली जमानत
Guna News: नो पॉर्किंग में खड़े होने वाली गाड़ियों पर चालान करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को महंगा पड़ गया।...