Govinda Fans: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। गोविंदा 90 के दशक के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। लोग खासकर लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुआ करती थीं।
हाल ही में एक पोडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा की फैन फॉलोइंग को लेकर कई किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि उस समय लड़कियां घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए लाइन लगा कर खड़ी रहती थीं।
गोविंदा को देख बेहोश हो जाती थीं लड़कियां
सुनीता ने बताया कि गोविंदा की गर्ल फैंस एक्टर को स्टेज पर देखने के बाद बेहोश हो जाया करती थीं।
गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही फैन
इस दौरान सुनीता ने एक चौंकाने वाला किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि लड़कियां गोविंदा के लिए इतनी पागल थीं, कि एक बार एक फैन उनके घर में नौकरानी बनकर आ गई थी। वो फैन उनके घर पर 20 दिनों तक रही थी। इसके बाद जब खुलासा हुआ तो पता चला कि वो फैन किसी बड़े मिनिस्टर की बेटी थी।
कैसे हुआ खुलासा?
गोविंदा की वाइफ ने आगे बताया कि उस लड़की को देखकर उन्हें ऐसा लगता था कि वो किसी अच्छे घर से हैं। इस डाउट पर सुनीता ने अपनी सास से इस बारे में बात की और कहा था कि उस लड़की को घर का कोई भी काम नहीं आता था। उसे न ही बर्तन धोने आते थे और न ही घर की सफाई आती थी।
रात को गोविंदा का इंतजार करती थी फैन
सुनीता ने बताया कि वो लड़की देर रात तक जागती थी और गोविंदा का इंतजार किया करती थी। इसके बाद उन्हें डाउट होने लगा। सुनीता ने उस लड़की का बैकग्राउंड चैक करवाया तो पता चला कि वो किसी बड़े नेता की बेटी थी जो कि गोविंदा की फैन थी।
सुनीता ने आगे कहा- ‘जब मैंने उससे सच्चाई पूछी तो वो रोने लगी और उसने कबूला कि वो गोविंदा के लिए ही नौकरानी बनकर उनके घर में रह रही थी। उसके बाद में उसके पिता चार-चार कारें लेकर उसे लेने आए।’
4 साल पहले की थी आखिरी फिल्म
गोविंदा ने अपने करियर में करीब 170 फिल्में की हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। उन्होंने पिछली फिल्म रंगीला राजा साल 2019 में की थी। हालांकि, ये फ्लॉप हो गई थी।
बिग-बॉस ऑफर पर बोलीं सुनीता
सुनीता से पॉडकास्ट में बिग बॉस के बारे में भी सवाल किया गया। इस दौराना उन्होंने बताया कि- ‘मेकर्स मुझे बुलाने के लिए दो बार मेरे पास आए और मैंने उनसे कहा, क्या तुम पागल हो? तुम्हें लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? आप मुझे ये ऑफर कर रहे हैं, लेकिन मुझे बताइए कि क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से स्ट्रगल कर रहे हैं? मैं बिग बॉस देखती तक नहीं।’