Festival Sale 2024: Amazon Great Indian Festival 2024 सेल की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल की सबसे बड़ी सेल इस बार 20 सितंबर से शुरू हो सकती है। इसके ठीक एक सप्ताह बाद फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2024 सेल भी शुरू हो सकती है। हालांकि, इससे पहले Amazon India ने उन स्मार्टफोन के नाम का भी खुलासा कर दिया है जो आगामी सेल के दौरान बंपर डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इस बार सेल में OnePlus 12, Poco X6 समेत कई बेहतरीन स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट देखने को मिलेगी।
Do not miss out on the biggest blockbuster deals this festive season! Shop your favorite appliances, mobile phones, TVs and more, with blockbuster discounts and offers only on the #AmazonGreatIndianFestival2024. Coming soon—don’t miss out!#AGIF #TaiyaariKaTyohaar pic.twitter.com/T5kRlw0S2i
— Amazon India (@amazonIN) September 14, 2024
OnePlus स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट
अमेजन ने अपनी Amazon Great Indian Festival 2024 सेल इवेंट के टीजर को ऑफिशियल पेज पर लाइव कर दी है। इससे यह पता चलता है कि इस बार सेल में OnePlus 11R, OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Nord CE 4 Lite, OnePlus Nord CE 4 पर बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। जबकि Realme Narzo 70 Pro और Realme GT 6T पर भी सेल में खास ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं।
This festive season, shop worry-free with No Cost EMI for up to 24 months! From gadgets to home essentials, pay in 24 easy installments without the extra charge only on the #AmazonGreatIndianFestival2024.
Coming soon!#AGIF #TaiyaariKaTyohaar pic.twitter.com/i4MJ7IuX2S— Amazon India (@amazonIN) September 13, 2024
Xiaomi और iQOO का फोन भी हो सकते हैं सस्ते
वन प्लस के अलावा साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल में iQOO Z9s Pro, iQOO Z9, iQOO Z9 Lite, iQOO Neo 9 Pro, iQOO 12 पर भी अमेजन खास ऑफर्स ग्राहकों के लिए पेश कर सकता है, जो ग्राहक इन फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं वह इनको कम कीमत में खरीद सकते हैं। Samsung के कुछ डिवाइस जैसे कि Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy M15 पर भी भारी छूट देखने को मिल सकती है।
This festive season, save big and upgrade with amazing exchange offers! Upgrade your old pressure cookers, kitchen appliances and mobile phones with exciting exchange offers only on the #AmazonGreatIndianFestival2024. Coming soon—don’t miss your chance to exchange and upgrade!… pic.twitter.com/TW5KZ5I8t1
— Amazon India (@amazonIN) September 13, 2024
वहीं, शाओमी के फोन को खरीदने का सोच रहे ग्राहकों के लिए भी Amazon Great Indian Festival Sale सबसे बेहतरीन समय हो सकता है। सेल में आने वाले हैंडसेट में Xiaomi 14 Civi, Redmi 13, Redmi Note 13, Xiaomi 14 भी शामिल है। वहीं, Tecno, Honor, Oppo और Vivo फोन भी सेल में सस्ते दाम पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
मोबाइल एसेसरीज पर 80 फीसदी ऑफ!
मोबाइल फोन के अलावा उनकी एसेसरीज पर भी अमेजन सेल में बंपर छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। वहीं, OnePlus Nord Buds 2r, Sony C700 जैसे दमदार वायरलेस TWS इयरफोन पर भी Amazon Great Indian Festival 2024 सेल इवेंट के दौरान छूट दी जाएगी।
Get your festive shopping list ready for the Amazon Great Indian Festival! Discover blockbuster deals on your favorite brands, shop with No Cost EMI, and get instant bank discount. #AmazonGreatIndianFestival2024. Coming soon!#AGIF #TaiyaariKaTyohaar pic.twitter.com/xy05MdaKc6
— Amazon India (@amazonIN) September 13, 2024
जबकि, पावर बैंक, चार्जर, चार्जिंग केबल और अन्य डिवाइस पर भी छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस साल की सबसे बड़ी सेल में बड़े ब्रांड के लैपटॉप पर भी 40 फीसदी तक की छूट ग्राहकों को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Netflix Support End iPhones: अब इन iPhone और iPad में नहीं चलेगा Netflix, देखे कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल