सूर्य गोचर से एक महीने के लिए सावधान! 17 सितंबर से बदलेगी चाल
कन्या में सूर्य के गोचर से ये रहें सतर्क
अपना घर छोड़कर बुध की राशि में पहुंचेंगे सूर्य
अनंत चतुर्दशी पर सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन
बुध की राशि कन्या में सूर्य करेंगे प्रवेश
सूर्य गोचर से उसकी नीच राशि तुला वालों को सतर्क रहने की जरूरत है
तुला वालों को रक्त संबंधी रोग घेर सकते हैं
सूर्य के प्रभाव को अनुकूल बनाने के लिए लाल चीजों का दान करें, सूर्य को अर्ध्य दें।
सूर्य 16 अक्टूबर तक इसी स्थिति में रहेंगे। जिससे तुला सहित, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा।