Govt Free Cyber Security Tool: आजकल के जमानें में टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ-साथ हैकर्स और स्कैमर्स भी मजबूत होते जा रहें हैं. ख़ास तौर पर केई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में मैलवेयर अटैक और स्कैम बढ़ने से लोगों में अपने डिवाइस को लेकर चिंता बढ़ने लगी है.
लेकिन अब आप स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) द्वारा फ्री बॉट रिमूवल टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टूल के बारे में लोगों तक जानकारी के लिए सरकार फ़ोन पर SMS मैसेज भी भेज रही है.
आप इस टूल के जरिए फ्री में अपने फ़ोन की स्कैमर्स और हैकर्स से सुरक्षा कर सकते हैं.
फ़ोन में आता सिक्यूरिटी मैसेज
आपके फ़ोन में इस एंटीवायरस टूल से जुड़ा SMS मैसेज आता है. जिसमें होता है कि ‘साइबर सुरक्षा बनाए रखें! अपने डिवाइस को बॉटनेट संक्रमण और मालवेयर से बचाने के लिए, भारत सरकार का सीईआरटी-इन https://www.csk.gov.in से ‘फ्री बॉट रिमूवल टूल’ डाउनलोड करने की सलाह देता है- दूरसंचार विभाग.’
यह एसएमएस लोगों को सुरक्षित रहने के लिए एक रिमाइंडर के रूप में भेजा जाता है. लेकिन, यह बॉटनेट डिटेक्शन क्या है और इसे लोग कहां से एक्सेस कर सकते हैं? आइए, इस बारे में डिटेल में जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि आप कैसे इस टूल अ इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्री में मिलेगा मैलवेयर डिटेक्शन टूल्स
जानकारी के अनुसार, कोई भी व्यक्ति साइबर स्वच्छता केंद्र पोर्टल का उपयोग करके मुफ्त में मैलवेयर डिटेक्शन टूल्स का लाभ उठा सकता है। यह पोर्टल, जिसे बॉटनेट क्लीनिंग और मैलवेयर एनालिसिस सेंटर के नाम से भी जाना जाता है.
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) और एंटीवायरस कंपनियों के सहयोग से संचालित होता है और उपयोगकर्ताओं को उनके डिवाइस की सुरक्षा के लिए जानकारी और उपकरण प्रदान करता है.