Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में चल रही हैं। फिल्म देवरा इसी महीने रिलीज होनी है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है।
देवरा का ट्रेलर
इसी बीच जान्हवी कपूर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत लुक कैरी किए हुए था। उसके बाद इसी लुक की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
जान्हवी ने गोल्डन साड़ी पहनी है, जो चमक रही है। साड़ी पर बारीक जरी का काम किया गया है। इसके किनारों पर लाल रंग का हल्का सा बॉर्डर है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।
इस गोल्डन साड़ी के साथ जान्हवी ने बड़े और स्टाइलिश झुमके पहने हैं।
साड़ी के बॉर्डर को मैच करते हुए जान्हवी ने लाल लिपस्टिक का हल्का शेड चुना है और उनकी आंखों का मेकअप भी सटल और क्लासी है, जिससे उनका चेहरा और ज्यादा आकर्षक दिख रहा है।
जान्हवी ने सिंपल मेकअप रखा है और माथे पर बिंदी लगाई है। इसके साथ ही नोज रिंग भी पहनी, जो उनके लुक को पूरा कर रही है।
जान्हवी की फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर और सैफ खान भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी है।
रिलीज से कई दिनों पहले ही देवारा ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को पछाड़ दिया है। बता दें कि ये फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।