Digvijay Singh On RSS: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सीपीआईएम के दफ्तर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को लेकर कई बयान दिए हैं। दिग्विजय ने कहा मुसलमानों को हिटलर की तरह RSS टारगेट कर रहा है। छतरपुर मामले को लेकर उन्होंने वीडी शर्मा को नपुंसक कहा है। सिंह ने कहा कि अंग्रेजों ने जैसे हिन्दू मुस्लिम को अलग किया उसी से सीख लेकर आरएसएस-भाजपा काम कर रही है
मोदी सरकार की नीति ‘खाओ और हमें भी खिलाओ’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने छतरपुर में मुसलमान परिवारों के साथ हुई ज्यादती की घटनाओं की रिपोर्ट बताई। दिग्विजय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नपुंसक बताते हुए कहा है कि वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं, तो उनकी नपुंसकता पर मुझे निराशा होती है। ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि देश में जो गवर्नेंस आफ नरेंद्र मोदी चल रहा है, उसमें तुम भी खाओ, हमको भी खिलाओ वाली नीति लागू है।
भिंड में मुस्लिमों के घर गिराने के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा
दिग्विजय ने कहा कि भिंड में मुसलमानों का घर गिराने के मामले में भी न्यायालय जाएंगे। मैं खुद मुकदमा लडूंगा। उन्होंने कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव को लेकर कहा कि इतनी बेशर्मी से किसी भी राज्य के अधिकारी कर्मचारी को नियमों का उलंघन करते नहीं देखा, जितना इन 20 साल में देखा है। नियम कानून को ताक पर रखो, जो करना है करो, तुम भी खाओ, हमें भी दो, जिसे ठेका देना है दो। गुजरात के ठेकेदार एमपी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में हम हर सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार, बोले AAP के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक
वीडी शर्मा ने दिया जवाब
दिग्विजय सिंह के बयान पर वीडी शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी वरिष्ठता और स्थिति को देखते हुए, ऐसे शब्दों का उपयोग करना अनुचित है। वीडी शर्मा ने कहा- आप अगर दलित-आदिवासी भाइयों का हक मुसलमान को देने के लिए आपका जो प्रयास है, मैं आपके उस पौरुषत्व को भी चैलेंज करता हूं। मैं ऐसे शब्दों का उपयोग तो नहीं करूंगा, जिन छोटे और हल्के शब्दों का आपने उपयोग किया है, लेकिन आपकी मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: Rice Facial for Skin: कोरियन ब्यूटी का राज है चावल का आटा, जानें इससे फेशियल की पूरी प्रोसेस, 10 दिन में दिखेगी चमक