IRCTC Chennai Tour Package: अगर आप दक्षिण भारत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. आप IRCTC के जरिए पैकेज बुक करके ट्रैवल प्लान कर सकते हैं. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- IRCTC Chennai Navagraha chennai
प्रस्थान करने की तारीख – हर गुरूवार
डेस्टिनेशन कवर- नवग्रह तंजौर मंदिर
कितने दिन का होगा टूर – 8 रात /9 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन टूर पैकेज
बोर्ड- डिबोर्ड- चेन्नई से नवग्रह तंजौर मंदिर आने और जाने दोनों की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 35,080 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 18900 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 14610 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग शुल्क
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो आपको 8730 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 7650 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिए जाएंगे. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
9003140739
9363488231
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावा इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से मेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं ।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप चेन्नई की खूबसूरत मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर होटल तक का है बंदोबस्त