Chhattishgarh News: अंतरराज्यीय बस स्टैंड में दादागिरी करने वालों और अवैध तरीके से उगाही यानी पैसे लेने वालों के लिए पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है।
अंतरराज्यीय बस स्टैंड में दादागिरी और अवैध उगाही की शिकायतों के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बस संचालकों और ट्रैवल एजेंटों के साथ रायपुर के अतंंरराज्यीय बस स्टैंड पर एक बैठक करी है। यात्रियों से बार-बार अवैध उगाही और जबरन बसों में (Chhattishgarh News) बिठाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए ये बैठक हुई है।
रायपुर: बस संचालकों और ट्रैवल्स एजेंट की बैठक, अंतरराज्यीय बस स्टैंड में दादागिरी की तो होगी जेल#Raipur #Chhattisgarh #Bus #Operators #TravelsAgent #statebusstand #jail #bullying pic.twitter.com/JPfRzTccUU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 7, 2024
दादागिरी करने वालों को सीधे जेल!
पुलिस अधिकारियों ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं और कहा है कि अगर कोई भी इस प्रकार की दादागिरी जारी रखता है, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने बस संचालकों और ट्रैवल एजेंटों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की दादागिरी और अवैध उगाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायतों पर बकाया हैं GST के 11 हजार करोड़ रुपए, ऑडिट से मिली जानकारी, जानें वजह
नशाखोरी पर पुलिस सख्त (Chhattishgarh News)
पुलिस ने बस स्टैंड परिसर में नशाखोरी पर भी सख्त चेतावनी दी और इसे तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बसों को समय पर लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इससे यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- PF Employee News: कर्मचारियों के लिए काम की बात, नौकरी चेंज करने पर PF अकाउंट का बैलेंस भी हो जाएगा ट्रांसफर