CG SI Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा के आश्वासन के बावजूद एसआई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने आज पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और परिणाम की तारीख की मांग की।
अभ्यार्थी परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने DGP-ADG से मुलाकात करने की मांग की है। उम्मीदवारों ने कल गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर भी प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे में युवक का टूटा पैर
गृहमंत्री ने 15 दिनों में परिणाम जारी करने का दिया भरोसा
बता दें कि कल ही उम्मीदवारों की गृहमंत्री से उनके बंगले पर भेंट हुई थी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें 10-15 दिनों के भीतर परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है, लेकिन उम्मीदवार इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं। गृहमंत्री ने एसआई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को बताया कि परिणाम 10-15 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्णय के बाद 370 पदों की भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इंटरव्यू भी ले लिया गया है। अब लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के परिणामों को मर्ज करके एक रिजल्ट तैयार किया जाना है।
28 अगस्त को गृहमंत्री ने वीसी के जरिए की थी बात
गृहमंत्री विजय शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को 4 सितंबर को मिलने का वादा किया था, इसलिए अभ्यर्थी बुधवार को गृहमंत्री के निवास पर पहुंचे। वहीं इससे पहले, 28 अगस्त को अभ्यर्थी गृहमंत्री निवास पर पहुंचे थे और दिनभर वहां डटे रहे। रात को गृहमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
6 साल बाद भी नहीं आए परीक्षा परिणाम
साल 2018 में शुरू हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है, जिसके कारण अभ्यर्थी परेशान हैं और अपने सब्र का बांध टूटता जा रहा है। लगातार आंदोलन के बाद अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम की घोषणा की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण एसआई भर्ती प्रक्रिया ठंडी पड़ गई थी, लेकिन बाद में 2022 में शारीरिक परीक्षा, प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई। सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद, अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में गुस्सा है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur CG News: गरीबों के राशन में डाका डालने वाली चार समिति सस्पेंड, 50 लाख के अनाज का किया घोटाला