मांडू को क्यों कहते हैं खंडहरों का गांव?

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल मांडू विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर स्थित है।

यह एक पर्यटन स्थल है। यहां पर देश-विदेश से कई लोग घूमने आते हैं। 

मांडू को खंडहरों का गांव भी कहा जाता है। जबकि इसका दूसरा नाम मांडवगढ़ है।

मांडू में अंदर जाने के 12 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनमें दिल्ली दरवाजा सबसे प्रमुख दरवाजा माना जाता है।

बता दें कि मांडू को सुल्तानों के समय शादियाबाद भी कहा जाता था, जिसका अर्थ ''खुशियों'' का शहर है।

मध्यप्रदेश के हरे-भरे घने जंगल, नर्मदा नदी और प्राकृतिक खूबसूरती सब मिलकर मांडू को मालवा का स्वर्ग बनाती हैं। 

हालांकि, वर्तमान समय में मांडू में अब पुराने महल और किले खंडहर हो गए हैं, जिसकी वजह से इसे खंडहरों का शहर भी कहा जाता है।