Haritalika Teej 2024 Rules in Periods in Hindi: महिलाओं के लिए करवाचौथ की तरह ही हरितालिका तीज का व्रत बेहद खास होता है। पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत का विशेष महत्व होता है। इस साल हरितालिका तीज का व्रत 6 सितंबर शुक्रवार को रखा जाएगा।
वैसे तो हरितालिका तीज पूरा करने के विधि सभी को पता है। पर अगर व्रत के बीच में ही उसी दिन पीरियड्स आ जाएं तो इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए।
अगर आपको भी ये नहीं पता है तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि हरितालिका तीज के दिन पीरियड्स आ जाएं तो क्या करना चाहिए।
पीरियड्स आ जाए तो क्या हैं व्रत के नियम
अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाए कि व्रत वाले दिन पीरियड्स आ जाए तो इस कंडीशन में आप पूजा भले ही न करें लेकिन व्रत को पूरा करना चाहिए। पूजा में आप शामिल न हों। पूजा के समय आप कथा सुन सकते हैं। साथ ही इस पूजा में हवन भी आपको नहीं करना चाहिए।
कई लोग सोचते हैं कि हवन किसी परिवार के सदस्य से करवा लिया जा सकता है। पर ऐसा नहीं है। हरितालिका तीज व्रत का हवन स्वयं न कर पाने की कंडीशन में पति से कराया जा सकता हैं या चाहें तो बच्चे कर सकते हैं। पर इसमें किसी और महिला से हवन नहीं कराना चाहिए।
हरतालिका तीज की पूजा सामग्री लिस्ट
भगवान शंकर, माता पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए गीली मिट्टी या फिर बाजार से बनी हुई प्रतिमा लाएं
मिट्टी के दीपक
रोली 1 पैकेट
मिट्टी का कलश ढक्कन सहित
पीला चन्दन
भस्म
पानी वाला नारियल
कलावा
जनेऊ
चावल
लौंग, इलायची, सुपाड़ी
अबीर गुलाल और सिन्दूर
इलायची, सुपाड़ी गुलाल +
रुई की बत्ती
धूपबत्ती
कपूर
घी, शहद
पार्वती माता के लिए श्रृंगार सामग्री
भगवान के लिए वस्त्र
पंचामृत के लिए
दूध, दही, शक्कर, पंचमेवा, गाय का दूध
भोग लगाने के लिए – मिठाई और फल 5 प्रकार के
गेंदे के फूल, पान पत्ता, गुलाब के फूल, विल्व पत्र, शमी यन्त्र, दूर्ग, तुलसी मंजरी, भांग पत्र और आम के पत्ते, धतूरे का फल और फूल
भगवान को विराजमान करने के लिए लकड़ी की चौकी
हरतालिका तीज पर दान के लिए सुहाग का सामान
कुमकुम
कंघी
माहौर
चंदन
चूड़ी
मेहंदी
बिंदी
अबीर
सिंदूर
बिछिया
काजल
कुमकुम
यह भी पढ़ें: