मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दो सालों से तबादलों का इंतज़ार कर रहे हैं…अब उम्मीद है कि 15 अक्तूबर से तबादले खुलेंगे…इसमें खास बात ये हा कि सिर्फ 15 दिनों के लिए ही तबादले हो सकेंगे…ट्रांसफ़र पॉलिसी लागू तो की जाएगी पर शर्तों के साथ…वहीं प्रभारी मंत्रियों के साथ इस बार मंत्रियों को भी अधिकार दिए जाएंगे..ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और सीएम ने सदस्यता अभियान के चलते इस पर रोक लगाई है…इसके बाद तबादला नीति लागू करने की बात सामने आ रही है…
IPS GP Singh: केंद्र सरकार के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आईपीएस जीपी सिंह को किया बहाल, डीजी पद की दौड़ में भी हुए शामिल
IPS GP Singh: केंद्र सरकार के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी एडीजी जीपी सिंह को बहाल कर दिया...